September 26, 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
hui

मूंग सप्ताहिक रिपोर्ट, 28अगस्त मूंग का रुख, मूंग में तेजी मंदी के आसार

मूंग रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम 28 अगस्त 2023 को एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से मूंग, व देसी चना, काबुली चना कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें,
www. haryanamandibhav.com

मूँग सप्ताहिक रिपोर्ट 28 अगस्त 2023

मूँग सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन -8100/25 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम -8300/50 रूपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग बनी रहने से +225 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ। मूंग बाजार में सप्ताह के दौरान रही मजबूती राजस्थान को छोड़कर सभी राज्यों में उत्पादन कमजोर होने से मजबूती दिल्ली में मूंग के दाम में 100 रुपये की मजबूती रही कर्नाटक में मूंग 9000-10800 तक ऊपर में बिक रही है। टीम अगले सप्ताह राजस्थान में मूंग फसल सर्वे करेगी राजस्थान की उत्तरी भाग हनुमानगढ़, गंगानगर में बारिश काफी कमजोर रही अजमेर जिले में भी बारिश एक माह से नहीं के बराबर होने से यील्ड को लेकर चिंता हालांकि सर्वे रिपोर्ट में ही यील्ड को लेकर हकीकत सामने आने की उम्मीद है।महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में कमजोर बारिश से बोआई काफी कम हुई महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में मूंग की फसल 1.5-2 माह में ही समाप्त हो सकता है।

मूंग बेस्ट क्वालिटी इस साल 9000 से कम में मिलनी मुश्किल वैसे भी मूंग का एमएसपी काफी 8558 है जिसके कारण किसान कम भाव में माल नहीं बेचेगा। मूंग का फंडामेंटल मजबूत और इस सीजन दिल्ली मूंग (राजस्थान लाइन) 9000-10000 की रेंज में जाने की प्रबल संभावना।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!