वाटर टैंक, और सिचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी

राजस्थान सरकार द्वारा सिचाई पाइप लाइन ओर टैंक पर सब्सिडी

सरकार द्वारा कुछ दिन पहले बजट पेश किया गया है जिसमें सरकार ने वाटर टैंक ओर सिचाई के लिए पाइप लाइन खरीदने के लिए सब्सिडी देने की घोषणा की है, पिछले कुछ सालों से राजस्थान मैं जल का अभाव हो रहा है, लगातार जल लेवल कम होता जा रहा है ,इसलिए राजस्थान सरकार किसान भाइयों को वाटर टैंक ओर पाइप लाइन बिछाने के लिए सब्सिडी देगें, यदि किसान भाई तलाब, और पाइप लाइन बिछा ले तो इस समस्या का समाधान किया जा सकता है इसमे राशि वाटर टैंक के लिए 90000 ओर सिचाई पाइप लाइन के लिए 60%सब्सिडी सरकार द्वारा मिलेगी
राजस्थान सरकार सब्सिडी– सरकार ने किसानों को सिचाई पाइप लाइन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा इस बजट के दौरान कि है इस योजना मैं छोटे और माध्य्म वर्ग के किसानों को पाइप लाइन लगवाने के लिए18000 या 60% सब्सिडी सहयोग के रूप में दी जायेगी बड़े किसानों को अधिकतम 15000, या 50%सब्सिडी दी जायगी
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई के पास खेती योग्य ,जमीन होनी जरूरी है ओर इसके अलावा बिजली का कनेक्शन या डिजल या ट्रेक्टर से चलने वाला पम्प होना चाहिए
डोकोमेंट
आधार कार्ड
ज़मीन की जमाबन्दी
सिचाई लाइन का बिल आदि
100धन मीटर, या फिर 1lakh मीटर समता वाले टैंक का निर्माण करने पर90000 की राशि दी जायेगी टिम के लिए किसान के पास आधा हेक्टयर जमीन का नाम होना जरूरी है
फार्म कैसे भरे जायगे ,इसके लिए किसान भाई को किसान साथी पॉर्टल पर पंजीकरण करना है

Leave a Comment