MSP बढ़ाएं जाने व उसका बाजारों पर असर देखे, कृषि विभाग ने खरीफ फसलों की MSP की घोषणा की 8 जून

नमस्कार दोस्तों 8 जून MSP बढ़ाएं जाने व उसका बाजारों पर असर कृषि विभाग ने खरीफ फसलों की MSP की घोषणा की देखे आज की खरीफ फसल की तेजी मंदी रिपोर्ट https://haryanamandibhav.com

MSP बढाए जाने व उसका बाजारों पर असर: मूंग कल कृषि विभाग ने खरीफ फसलों की MSP की घोषणा की, दलहनों में सबसे अधिक MSP बढ़ाई गयी। खरीफ सीजन में सबसे अधिक वृद्धि मूंग की MSP में की गयी, मूंग की MSP 803 रुपए बढ़ाकर 8558 रुपए प्रति क्विटल की गयी। मंडियों में मूंग की कीमतें नई MSP से कम MSP बढ़ाए जाने के बाद मंडी भावों पर विशेष असर नहीं पड़ा आगामी दिनों में MSP बढाए जाने से किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग के अच्छे दाम मिल सकते हैं। जोधपुर मूंग बिना किसी बदलाव के 6500/7800, गुलबर्गा 7500/8200, जालना 7000/8000, लातूर 8000/8200, अकोला 6850/9650, जलगाँव नई 7700/7900, ललितपुर 6700/6800, केकड़ी 6700/7600, पंजाब जगरांव 7700/7800 रुपए प्रति क्विटल मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड, पंजाब में नई ग्रीष्मकालीन मूंग की आवक हो रही है।

मूंग की MSP इतनी बड़ी मात्रा में बढ़ाए जाने से सभी अचंभित अलनीनो का प्रभाव बढ़ा तो राजस्थान में मूंग बिजाई इस वर्ष अधिक होने की उम्मीद। नई खरीफ फसल की आवक के दौरान किसानों को मूंग के अच्छे भाव मिलने की उम्मीद।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment