स्पिनिंग मिलों की खरीद कम होने से मध्य प्रदेश में कॉटन के दाम कमजोर, दैनिक आवक बढ़ी

स्पिनिंग मिलों की खरीद कम होने से मध्य प्रदेश में कॉटन के दाम कमजोर, दैनिक आवक बढ़ी

नई दिल्ली, 27 मार्च (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की खरीद कम होने के कारण मध्य प्रदेश की मंडियों में सोमवार को लगातार दूसरे कार्यदिवस में कॉटन के दाम कमजोर हो गए, जबकि राज्य की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

राज्य के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। राज्य की स्पिनिंग मिलों की खरीद कम होने के कारण हाजिर बाजार में लगातार दूसरे कार्यदिवस में कॉटन के भाव कमजोर हुए हैं। व्यापारियों के अनुसार कपड़े में मांग सामान्य की तुलना में कम होने से यार्न में ग्राहकी कमजोर बनी हुई है। इसलिए राज्य की स्पिनिंग मिलें कॉटन की खरीद केवल जरुरत के हिसाब से ही कर रही हैं, क्योंकि मिलें सीमित मार्जिन में कार्य कर रही हैं। पिछले दिनों राज्य में बिनौला, बिनौला तेल और कपास खली की कीमतों में मंदा आया था। इसलिए राज्य की जिनिंग मिलों को अभी भी डिस्पैरिटी का सामना करना पड़ रहा है। अत: जिनिंग मिलें दाम घटाकर कॉटन की बिकवाली नहीं करना चाहती। उधर पड़ते नहीं लगने से राज्य की छोटी जिनिंग मिलें उत्पादन बंद कर चुकी हैं। इसलिए हाजिर बाजार में कॉटन की कीमतों में हल्की तेजी, मंदी बनी रह सकती है। आज राज्य में बिनौला के दाम स्थिर बने रहे।

घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में गिरावट रुख देखा गया। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-23 वायदा अनुबंध में कपास की कीमतें 7 रुपये कमजोर होकर भाव 1,542.7 रुपये प्रति 20 किलो रह गई। इस दौरान एमसीएक्स पर अप्रैल-23 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमतें 280 रुपये घटकर 60,660 रुपये प्रति कैंडी रह गई।

मध्य प्रदेश की मंडियों में कॉटन की आवक आज 6,000 गांठ, एक गांठ-170 किलो की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 5,000 गांठ की हुई थी।

राज्य की मंडियों में कपास का भाव 7,200 से 7,600 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि बिनौला के दाम 2,800 से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

राज्य की मंडियों में 29एमएम 75आरडी किस्म की कॉटन के दाम 58,800 से 59,300 रुपये प्रति कैंडी, एक कैंडी-356 किलो बोले गए, जबकि 74आरडी किस्म की कॉटन के दाम 58,300 से 58,800 रुपये प्रति कैंडी तथा 73आरडी किस्म की कॉटन के दाम 57,800 से 58,300 रुपये एवं 72आरडी किस्म की कॉटन के दाम 57,300 से 57,800 रुपये प्रति कैंडी बोले गए।

राज्य में 30/30 एमएम की कॉटन के दाम 59,300 से 59,800 रुपये प्रति कैंडी, एक कैंडी-356 किलो बोले गए।

Leave a Comment