सरसो-सिमित दायरे में रहेगा, देखे सरसो की तेजी मंदी रिपोर्ट 21 जून 2023

सरसों रिपोर्ट – नमस्कार किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम 21जून को एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से सरसों कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , आज सरसों में गिरावट नजर आईं, हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

सरसो-सिमित दायरे में रहेगा-कमजोर आवक और सिमित मांग के बीच सरसो में गिरावट अंतराष्ट्रीय तेल बाजार में कमजोरी के चलते सरसो तेल में भी 2 रुपये/किलो की गिरावट आयी सरसो की कुल दैनिक आवक 4.50 लाख बोरी दर्ज की गयी कमजोर रही राजस्थान में बारिश के कारण आवक कमजोर रही तूफ़ान के कारण कई मिलें छाती ग्रस्त हुई जिसके चलते प्रोसेसिंग बंद रही अगले कुछ दिनों में काम काज सुचारु रूप से शुरू होने की उम्मीद अंतराष्ट्रीय बाजार में करेक्शन को देखते हुए सरसो में भी कुछ गिरावट का अनुमान सरसो मैं न तो बड़ी तेजी और न ही बड़ी मंदी वाली बात इसलिए इसमें सिमित दायरे का कारोबार होने का अनुमान

सोयाबीन-सिमित दायरे में रहेगा-कमजोर मांग और सामान्य आवक के बीच सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आज प्लांट डीलीवरी भाव में 125 रुपये/ क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गयी मंडियों में कुल दैनिक आवक 1.80 लाख बोरी दर्ज की गयी तेलों में नरमी का माहौल देख प्लांटों की मांग सुस्त पड़ी मई महीने में सोयामील निर्यात 64.45% बढ़कर 2.91 लाख टन पंहुचा बांग्लादेश, कोरिया से सोयमील की मांग मजबूत बनी रहने से निर्यात में उछाल देखने को मिला मानसून की प्रगति अगले 2 सप्ताहों में सोयाबीन उत्पादक राज्यों में बढ़ेगी जिससे सोयाबीन की बुवाई रफ़्तार पकड़ेगी ऊँचे भाव में क्रशिंग डिस्पैरिटी बढ़ने, सोया तेल में नरमी को देख सोयाबीन में 100-150 की करेक्शन की उम्मीद

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment