October 2, 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
hui

सरसो की सप्ताहिक रिपोर्ट देखे , आज हम सरसो के उतार चढ़ाव के बारे मे जानेंगे

नमस्कार किसान साथियो सभी न राम राम, आज हम 5/6/2023को सरसों की साप्ताहिक रिपोर्ट लेकर हाज़िर हुए हैं, आज इस पोस्ट के माध्यम से हम सरसों के उतार चढ़ाव के बारे में जानेंगे, हर रोज ताजा रेट सबसे पहले और सटीक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें।
www.haryanamandibhav.com

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5200 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5150 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग न रहने के कारण-50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई सप्लाई डिमांड मार्च-मई के बीच 45 लाख टन सरसो की आवक हो गयी है। वहीं इसी बीच 28 लाख टन सरसो क्रशिंग की गयी 1 जून को कुल मिलाकर 84 लाख टन सरसो सेष बचा हुआ है। डिस्पैरिटी, सरसो तेल की कमजोर मांग के चलते सरसो की क्रशिंग हर महीने घट रही है। मौजूदा स्टॉक अगले 8-9 के लिए जरुरत से अधिक ही है। समीक्षा-मीलों की कमजोर मांग विदेशी बाजारों की शुरुआती गिरावट से सरसो के भाव इस सप्ताह 100-150 रूपए टूटे सप्ताह के आखरी 2-3 दिनों में विदेशी बाजार में रिकवरी को देखते हुए मीलों की खरीदारी बढी घटे भाव पर मांग निकलने और विदेशी बाज़ारों में सुधार से सरसो में कुछ रिकवरी आयी विदेशी बाजारों में तेजी के बजवाजुद सरसो तेल की ग्राहकी कमजोर ही रही इस सप्ताह सरसो तेल 5 रुपये/किलो तक की गिरावट आयी थी विदेशी बाज़ारों में रिकवरी को देखते हुए सरसो तेल के भाव में भी निचले स्तरों से ३ रुपये/किलो की रिकवरी आयी घटे भाव में बिकवाली कमजोर पड़ने से गिरावट पर लगाम लगेगी वहीं ऊँचे भाव पर तेल मीलों की मांग कमजोर पड़ने से तेजी भी सिमित रहेगी अगले सप्ताह का आउटलक सरसो का मौजूदा फंडामेंटल को देखकर बड़ी तेजी की उम्मीद कम जब तक विदेशी बाजार में तेजी रहेगी सरसो और सरसो तेल भी बढ़त दिखाएंगे जयपुर सरसों चार्ट कमजोर दिख रहा है। लेकिन अपने सपोर्ट 5100 को होल्ड कर रहा है।माजूदा स्तरों से घटने को 100-150 और बढ़र्न को 200-250 की जगह है।
व्यापार अपने विवेक से करें
नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!