सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट 19 जून, सरसों कि तेजी मंदी रिपोर्ट, सरसों भाव में तेजी या मंदी होगी जाने, आने वाले कल में सरसों भाव का हाल जाने,

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम 19 जून को एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से सरसों कि साप्ताहिक रिपोर्ट के माध्यम से तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

19जून की सरसों कि सप्ताहिक रिपोर्ट

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट– पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5200 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5300 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने के कारण+100 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई, वैश्विक बाजारों में मजबूती के सहारे सरसों मैं इस सप्ताह 100-150 रुपए की बढ़त दर्ज की गयी विदेशी तेलों में अच्छी तेजी को देखते हुए घटे भाव पर तेल मीलों की मांग निकलने से सरसो को मिला सहारा पाम, सोया तेल में मजबूती के सहारे सरसो तेल में भी निचले स्तरों से 3-4 रुपये/किलो की तेजी आयी घटे भाव से सरसो में 300 रुपये और सरसो तेल में 6 रुपये/किलो के सुधार हुआ है। खल की मांग सामान्य से कमजोर होने की वजह से 30 रुपये/ क्विंटल की बढ़त ही दर्ज की गयी विदेशी बाजारों की तुलना में सरसों और सरसो तेल में बढ़त सिमित ही रही मिलें ऊँचे भाव में सरसो खरीदारी करने से बच रहे हैं। और मीलों की कोशिश है।

की सरसो तेल का स्टॉक इस तेजी में खाली किया जाये और सरसो के भाव ज्यादा न बढ़ाया जाए पिछले साप्ताहिक रिपोर्ट में कृषि बाजार भाव सर्विस ने सरसों में 150 रुपये बढ़ने की उम्मीद जताई थी जो की सटीक साबित हुआ मौजूदा स्तर से जयपुर सरसो में 5500 का एक रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा जिसके ऊपर टिकने पर 200-300 की एक तरफ़ा तेजी की सम्भावना कृषि बाजार भाव सर्विस ने जयपुर सरसो में 5100 का सपोर्ट दिया हुआ था जहा से रिकवरी देखने को मिली है। विदेशों में ख़राब मौसम और देश में मानसून की प्रगति को देख सरसो में अभी रिकवरी देखने को मिल सकती है। कुछ और हालाँकि पर्याप्त स्टॉक और मीलों को हो रही डिस्पैरिटी से ऊपरी स्तरों पर रुकावट का सामना करना पड़ेगा और जब तक मौसम ख़राब होने की रिपोर्ट चल रही है। तब तक ये रिकवरी जारी रहेगी।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment