सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट, सरसों में हल्का सुधार,

सरसों की तेजी मंडी रिपोर्ट _ नमस्कार किसान साथियों आज हम 3जून 2023 के ताजा सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट लेकर एक बार फिर आपके सामने हाजिर हुए हैं, इस पोस्ट के माध्यम से हम सरसों मंडी भाव के बारे मे जानेंगे , हम सरसों रिपोर्ट को विस्तार से जानते हैं, हमारी वेबसाइट पर देश की विभिन्न मंडियों के ताजा भाव अपडेट किया जाता है, जैसे हरियाणा, राजस्थान मंडी, हर रोज ताजा मंडी भाव सबसे पहले और स्टिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, www.haryanamandibhav.com

सरसों की कीमतों में आया मामूली सुधार दिल्ली कन्डीशन भाव कल 4950 रुपए व जयपुर 5125/5150 रुपए पहुंचा जो 1 जून को क्रमशः 4800 व 5075/5100 रुपए था। भरतपुर सरसों कल 70 रुपए के सुधार के बाद 4871 रुपए प्रति क्विटल पहुंची।

अलवर में कल सरसों 100 रुपए बढ़कर 5000 खैरथल में भी 100 रुपए बढ़कर 4900 कुम्भेर नदबई व डीग में 100 रुपए सुधारकर बिकी सरसों की कीमतों में आई तेजी से सरसों तेल बाजार में भी सुधार देखा गया। कल एक्सपेलर व कच्ची घानी 10-40 रूपए तक बढे गुजरात राजकोट मूंगफली बिना बदलाव के 8000/10000 रुपए,जयपुर 6800/7400, बीकानेर 6500/7200, झाँसी 6500/7500 रुपए बिक रही है।

मूंगफली दाना की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हालाँकि कल मूंगफली तेल के भावों में तेजी देखी गयी। कल कांडला, राजकोट, गोंडल, जूनागढ़, जामनगर में मूंगफली तेल 1575 रुपए प्रति 10 किलो बिका जो 1 जून से करीब 25-50 रुपए अधिक राइस ब्रान क्रूड व रिफाइंड तेल भी कल 10-20 रुपए तक बढ़े।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment