सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट,सरसों तेल तेजी मंदी रिपोर्ट || sarso teji mandi report

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट,सरसों तेल तेजी मंदी रिपोर्ट || sarso teji mandi report

सरसों तेल: ज्यादा मंदा नहीं

सप्लाई बढ़ने का तथा मांग कमजोर होने से हाल ही में सरसों तेल के भाव 700 प्रति कुंटल घट गए। भविष्य में इसमें और ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है। आप सुधी पाठकों को समय-समय पर सरसों तेल की तेजी मंदी के बारे में खबरें पढ़ने को मिलती रहती है इसी तारतम्य ताजा सर्वे के अनुसार नया सीजन शुरू होने के कारण हरियाणा, राजस्थान व अन्य उत्पादक क्षेत्रों से बिकवाली का दबाव बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से एक माह के दौरान सरसों तेल के भाव 700 रूपए घटकर 11100 रुपए प्रति कुंतल रह गए। सरसों तेल टीनों में 150 रुपए घटकर 2000/2200 रुपए पर आ गया । आपूर्ति बढ़ने से उक्त अवधि के दौरान दादरी मंडी में इसके भाव 700 रुपए घटकर 10900 रुपए प्रति कुंटल रह गए। बिहार, बंगाल की मांग कमजोर होने से राजस्थान की मंडियों में ‘सरसों तेल कच्ची घानी के भाव 700 रुपए घटकर 11000/11100 रूपए प्रति कुंतल रह गए। उक्त अवधि के दौरान विदेशी तेलों में भी बिकवाली का दबाव बढ़ने से सोयाबीन व सनफ्लावर ऑयल की कीमतों में गिरावट रही दूसरी ओर सरसों का नया सीजन शुरू होने के कारण राजस्थान व हरियाणा की मंडियो में इसके भाव घट गए। सरसों का उत्पादन मुख्य: राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, बिहार, बंगाल इत्यादि राज्यों में होता है। चालू सीजन के दौरान बिजाई का रकबा बढ़ने एवं अनुकूल मौसम होने के कारण सरसों का उत्पादन अधिक होने की संभावना है। गत 12 मार्च को जयपुर में संपन्न हुए रबी सेमिनार में सरसों का उत्पादन 113 लाख टन के लगभग अनुमान व्यक्त किया गया है। सरसों की कीमतों में हाल ही में ऊपर वाले भाव से 500 रूपए कुंटल की गिरावट आ गई। वर्तमान हालात को देखते हुए आने वाले समय में सरसों तेल की कीमतों में ज्यादा घटने की संभावना नहीं है। आवक का दबाव बढ़ने पर इसमें 500 रूपए कुंटल की और गिरावट आ सकती है। उसके बाद बाजार ठहर जाएगा।

सरसों तेजी के आसार कम

मौसम खराब होने के कारण उत्पादक क्षेत्रों से आवक कमजोर होने के बावजूद ऊंचे भाव तेल मिलों की मांग घटने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 50/75 रुपए बढ़कर 5500/5525 रुपए प्रति कुंटल हो गए। राजस्थान की मंडियों में सरसों के भाव लूज में 5000/5300 रुपए प्रति कुंटल बोले गए। आने वाले दिनों में आवक बढ़ने की संभावना को देखते हुए सरसों की कीमतों में और ज्यादा तेजी की संभावना नहीं है।

नोट व्यापार अपने विवेक से करें हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि की जिम्मेवारी नही लेते हैं

Leave a Comment