सरसों तेज़ी मंदी रिपोर्ट,16 अप्रैल तेज़ी मंडी रिपोर्ट, सरसों तेजी मंदी के बारे में रिपोर्ट

सरसों प्लांट रिपोर्ट :- किसान भाइयों नमस्कार आज हम 16 अप्रैल2023 को सलोनी प्लांट की साप्ताहिक रिपोर्ट लेकर हाजिर हुए हैं,इस रिपोर्ट के माध्यम से हम सरसों भाव में पिछले सप्ताह में हुई हल चल के बारे में जानेगे ,सरसों भाव में हल चल जारी है , आइये अब हम सरसों तेज़ी मंदी रिपोर्ट को विस्तार से पढ़कर समझने की कोशिश करते हैं, हम देश की विभिन्न मंडियो के भाव उपडेट करते हैं हमारी वेबसाइट पर हरियाणा मंडी भाव, राजस्थान मंडी भाव, गुजरात मंडी भाव व अन्य मंडियों के भाव उपडेट किये जाते हैं । हमारी वेबसाइट पर हर रोज ताजा भाव सबसे पहले व सटीक जानकारी दी जाती है, हर रोज ताजा भाव के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें wwwharyanamandibhav.com

सरसों तेज़ी मंदी रिपोर्ट- 16 अप्रैल

पिछले सोमवार को जब सरसों सलोनी के रेट खुले थे,शमसाबाद सलोनी 6175 रुपये,अलवर सलोनी 6200 रुपये,कोटा सलोनी के रेट 6125 रुपये देखा गया था,पीछे शनिवार को सरसों सलोनी प्लांट के भाव अलवर सलोनी 5950 रुपये, शमसाबाद सरसों सलोनी भाव 6000 रुपये रहे वही कोटा सरसों सलोनी के भाव 5900 रुपये देखने को मिले थे

प्लांट 10अप्रैल 15अप्रैल गिरावट
अलवर 6200 5950 250
शमसाबाद 6175 6000 175
कोटा 6125 5900 225

यदि हम सरसों रेट पर चर्चा करे तो पिछले सोमवार को जयपुर मंडी में सरसों रेट 5650 रुपये दर्ज किया गया था दिल्ली में सरसों रेट 5350/5550 रुपये देखने को मिला था और गोयल कोटा भाव 5550+gst भाव देखने को मिले थे,

पीछे शनिवार को दिल्ली सरसों का रेट5350/5400 रुपये देखने को मिले जयपुर सरसों रेट 5525/5550 रुपये तक भाव देखने को मिले ओर गोयल कोटा रेट 5400 रुपये तक रेट को देखते हुए ,

मंडी नाम 10 अप्रैल 15 अप्रैल गिरावट
दिल्ली 5500/5550 5350/5400 150

कोटा 5550 5400 150

जयपुर 5650 5525/5550 100

सरसों प्लांट सलोनी रेट में पिछले सप्ताह 175 रुपये से लेकर 250 रुपये तक गिरावट देखने को मिली, ओर सरसों रेट में 100 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति क्विटल की गिरावट दर्ज की गई,

नोट व्यापार अपने विवेक अनुसार करे हम किसी भी लाभ हानि की नही लेते है

आशा करते हैं कि यह न्यूज़ आपके लिए उपयोगी साबित होगी । कुछ भी खरीद या बेचने से पहले एक बार भाव जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में सपर्क करे । भाव में बदलाव भी हो सकता है ये भाव व्यपारी द्वारा तथा अन्य मीडिया या स्रोतों द्वारा लिया गया है हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि की जिम्मेदारी नही लेते हैं, आप खुद जिम्मेदार होंगे लाभ हानि के ,धन्यवाद

Leave a Comment