सरसों रिपोर्ट – नमस्कार किसान साथियों आज 5 जून 2023को ताजा news लेकर हाज़िर हुए हैं इस पोस्ट के माध्यम से सरसों कि तेजी मंदी रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। सरसों डिमांड कमजोर के कारण सरसों मंदी,
हर रोज ताजा मंडी रेट सबसे पहले और सटीक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें,
www. haryanamandibhav.com
दैनिक समीक्षा- सरसों डिमांड कमजोर रहने से सरसों में मंदा दिल्ली लारेंस रोड पर आज 50 रुपए का मंदा देखने को मिला इस मंदे के साथ भाव 4900 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। राजस्थान की जयपुर मंडी में 25 रुपए मंदा देखने को मिला। इस मंदे के साथ जयपुर भाव 5150 रुपए प्रति क्विंटल देखे गये। जबकि भरतपुर मंडी में आज कोई उठा-पटक नहीं देखने को मिला। इसके साथ भाव 4863 रुपए प्रति क्विंटल पर समान बने रहे। उत्तर प्रदेश की सलौनी सरसों प्लांट सरसों में आज 50 रुपए का मंदा देखने को मिला। इसके साथ सलौनी प्लांट शमशाबाद भाव 5525 रुपए, दिग्नेर भाव 5525 रुपए, अलवर भाव 5475 रुपए, कोटा भाव 5475 रुपए, प्रति क्विंटल पर रह गये।

हरियाणा की चरखी दादरी मंडी में आज 50 रुपए का मंदा देखने को मिला। इस मंदे के साथ भाव 4850 रुपए प्रति क्विंटल पर रह गये। देश की उत्पादक मंडी में आज सरसों की आवक 7 लाख 25 हजार बोरी हुई जोकि गत दिन से 75 हजार ऑवक अधिक आई।
नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी