सरसों कि कीमतों में आया सुधार महीने के दूसरे सप्ताह में कीमतों में गिरावट देखी गयी परन्तु कल बाजार हुए मजबूत तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों का भाव _ नमस्कार किसान साथियों आज हम 11 जुलाई 2023 के ताजा मंडी भाव लेकर एक बार फिर आपके सामने हाजिर हुए हैं, इस पोस्ट के माध्यम से हम सरसों मंडी भाव के बारे मे जानेंगे , कल सोमवार को सरसों भाव में सुधार देखने को मिला,आइए अब हम सरसों भाव को विस्तार से जानते हैं, हमारी वेबसाइट पर देश की विभिन्न मंडियों के ताजा भाव अपडेट किया जाता है, जैसे हरियाणा, राजस्थान मंडी, हर रोज ताजा मंडी भाव सबसे पहले और स्टिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, www.haryanamandibhav.com

सरसों कि कीमतों में आया सुधार

सरसों की कीमतों में आया सुधार 10 जुलाई (सोमवार) को दिल्ली 42% कन्डीशन 5350, जयपुर 5525/5550 रुपए पर हुआ बंद भरतपुर 5300 रुपए पहुंचा जुलाई में भरतपुर 5326 के उच्चतम व 5200 के न्यूनतम भाव पर बिका। महीने के दूसरे सप्ताह में कीमतों में गिरावट देखी गयी परन्तु कल बाजार हुए मजबूत अन्य मंडियों में भी कल सरसों की कीमतों में बढ़ोत्तरी दिखी। 10 जुलाई (सोमवार) को सरसों की दैनिक आवक 4.5 लाख बोरी थी।

शनिवार से 50 हजार बोरी कम भरतपुर व अलवर सरसों तेल शनिवार के मुकाबले 10 जुलाई (सोमवार) को 50 रुपए घटा परन्तु दिल्ली, मुरैना में कोई बदलाव नहीं देखा गया। सोया रिफाइंड की कीमतों में देखीं गयी गिरावट कई ब्रांडेड व अनब्रांडेड सोया तेल, की कीमतें पिछले 10 दिनों में 1-3 रुपए प्रति किलो तक घटी। मंडियों में सोया की कीमतों पर बना दबाव शनिवार के मुकाबले कल (सोमवार को) बाजारों में 50-100 रुपए की गिरावट दिखी।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment