लाल मिर्च तेजी मंदी रिपोर्ट, काली मिर्च तेजी मंदी रिपोर्ट, लाल मिर्च में कल क्या तेजी रहेगी, 22जून लाल मिर्च काली मिर्च भाव,

सप्ताहिक रिपोर्ट – राम राम किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम 22जून एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से दूध पाउडर, लाल मिर्च, काली मिर्च, आदि कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , इसके माध्यम से सभी के उतार चढ़ाव के बारे में जानेगै, हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

लालमिर्च – मजबूती जारी रहने के आसार

बढ़ी हुई कीमत पर भी लालमिर्च का उठाव सुस्त पड़ने लगा है। इसके परिणामस्वरूप यहां 334 नंबर लालमिर्च 26 हजार रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही रुकी रही। हाल ही में इमसें 2 हजार की तेजी आई थी। बरेली से आवक कमजोर पड़ने तथा श्रावणी त्यौहारों की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित देखने को मिल सकती है। आने वाले कल को एक या दो दिन में हाजिर लालमिर्च मजबूत ही बनी रहने के आसार हैं।

कालीमिर्च – सुस्ती बनी रहेगी

सुधरी हुई कीमत पर भी कालीमिर्च का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप यहां कालीमिर्च मकरा 535 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही रुकी रही। हाल ही में इसमें 10-15 रुपए का सुधार हुआ था। कोच्चि में आवक नगण्य होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की खबर मिली। इससे बाजार की धारणा प्रभावित देखने को मिल सकती है। आने वाले कल एक या दो दिनों में मौजूद कालीमिर्च सुस्त ही बनी रह सकती है।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment