राजस्थान की जयपुर मंडी में आज 50 रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट

सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम 27 जून को एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से सरसों , सरसों रेट, बिनोला तेल, देसी घी, सोयाबीन तेल, कि साप्ताहिक रिपोर्ट के माध्यम से तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

सरसों में बढ़त जारी तेल मिलों की मांग से लारेंस रोड पर 50 रुपए बढ़कर भाव 5100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। राजस्थान की जयपुर मंडी में आज 50 रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस बढ़ोत्तरी के साथ भाव 5425 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। वहीं पर भरतपुर मंडी मे आज 20 रुपए का सुधार बना रहा। भाव 5120 रुपए प्रति क्विंटल पर देखने को मिले।उत्तर प्रदेश की सलौनी प्लांट सरसों में आज 25 रुपए की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ सलौनी शमशाबाद भाव 5850 रुपए दिग्नेर भाव 5850 रुपए, अलवर भाव 5825 रुपए, कोटा भाव 5750 रुपए, प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। सप्लाई कमजोर होने तथा ग्राहकी निकलने से गत सप्ताह के दौरान बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सरसों के भावों में ज्यादा घटबढ़ की उम्मीद कम।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment