मोठ की फसल आए 9 महीने का समय बीत चुका है,मोठ-समीक्षा (सीजन की तेजी से सुस्ती) तेजी मंदी रिपोर्ट

मूंग रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम 1 जुलाई 2023 को एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से मूंग, तुवर कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें,
www. haryanamandibhav.com

मोठ-समीक्षा (सीजन की तेजी से सुस्ती)
यद्यपि मोठ की फसल आए 9 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन जो भाव सीजन में ऊपर देख आए थे, उसको अभी तक पार नहीं कर पाया है, बल्कि बाजार धीरे-धीरे मुलायम ही है। गौरतलब है कि ऊंचे भाव में स्टॉकिस्ट मुनाफावसूली बिकवाली कर रहे हैं तथा मूंग धोया नीचे बिक रहा है, जिससे मूंग धोया की भी बिक्री अनुकूल नहीं है, इन परिस्थितियों में बाजार अभी कुछ दिन सुस्त ही रहने वाला है।

मोठ-समीक्षा (सीजन की तेजी से सुस्ती)

तुवर- समीक्षा (माल की कमी से तेजी रहेगी)
सरकार की दहशत से भाव नीचे में 9600 प्रति क्विंटल बनने के बाद 10050 रुपए पर व्यापार हो गया। चेन्नई मुंबई कहीं से माल नहीं मिलने से एक बार फिर सटोरिये एवं स्टॉकिस्ट दोनों ही लिवाली करने लगे हैं, जिसके चलते बाजार छलांग लगाकर 10050 रुपए प्रति क्विंटल की ऊंचाई पर पहुंच गया है सरकार द्वारा पिछले दिनों यह घोषणा की गई थी कि बफर स्टॉक सत्व की खुले बाजार में बिक्री की जाएगी, जबकि केंद्रीय पूल में भी ज्यादा स्टॉक नहीं है, जिससे यह काम बहुत मुश्किल लग रहा है इसे देखते हुए तुवर के भाव अभी और बढ़ जाएंगे।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment