मूंग के दाम में इस सप्ताह रही कमजोरी, देखे मूंग की तेजी मंदी रिपोर्ट 24 जून

मूंग रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम 24जूनको एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से मूंग कि सप्ताहिक रिपोर्ट कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

24जून 2023 को मूंग कि सप्ताहिक रिपोर्ट

मूंग के दाम में इस सप्ताह रही कमजोरी देश में ग्रीष्मकालीन मूंग की आवक सामान्य है। ग्राहकी की बात करें तो अभी मूंग दाल मे शुष्ती है।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमएसपी भाव पर मूंग खरीदी में देरी भी दबाव जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह से मध्य प्रदेश में खरीदी शुरू हो जाएगी इसबीच खरीफ मूंग की बोआई अच्छी खासी बढ़ती दिख रही है। मूंग की एमएसपी में भारी बढ़ोत्तरी को देखते हुए बोआई 8-10% बढ़ सकती है।

मूंग के दाम यदि मंडियों में 7500 से कम जाते है किसानों की बिकवाली धीमी हो सकती है। किसान को पता है की आज नहीं तो कल सरकार को वह एमएसपी पर मूंग बेच सकती है।जानकारों के अनुसार मीडियम बोल्ड क्वालिटी मूंग 7200-7500 की रेंज में रह सकते है। फिलहाल मूंग की बोआई की स्थिति साफ़ होने तक सिमित कारोबार की सलाह रहेगी।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment