September 26, 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
hui

भंयकर चक्रवती तूफान आने कि संभावना,गुजरात व राजस्थान के कुछ दिनों हाई अलर्ट पर, बिपरजॉय महातूफान का असर इन नो राज्यों में पड़ेगा,, गोवा कर्नाटक भी तूफान की चपेट में आ सकते हैं,

मोसम विभाग रिपोर्ट – राम राम किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम 15जून को एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हम मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , मोसम विभाग कि माने तो गुजरात व राजस्थान के कुछ जिलों में भंयकर तूफान व तेज बारिश होने वाली है,हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

गुजरात व राजस्थान के कुछ जिलों में भंयकर तूफान आने कि संभावना

बिपरजॉय महातूफान का असर नौ राज्यों पर पड़ने का अनुमान हालांकि बिपरजॉय तूफान मुख्य रूप से गुजरात के तटवर्ती इलाकों से टकराने की संभावना है लेकिन इसका आसपास के राज्यों पर भी खासा असर पड़ने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक देश के राज्य इस तूफान में कमोबेश प्रभावित हो सकते हैं। जिसमें गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र, गौवा, कर्नाटक एवं राजस्थान भी शामिल हैं। दक्षिणी राजस्थान के 6/7 जिलों में तेज बारिश एवं जोरदार हवा के प्रवाह होने की संभावना जताई गई है।

जबकि गुजरात में कच्छ, राजकोट, जूनागढ़, पोरबंदर एवं पांच अन्य जिले इस तूफान की चपेट में आ जाएंगे। अहमदाबाद में भी बारिश हो सकती है। इस भयंकर समुद्री चक्रवाती तूफान से गुजरात में ग्रीष्मकालीन या जायद फसल को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका है। जो पॅकने लगी है और जिसकी कटाई-तैयारी भी आरंभ हो चुकी है। वहां कहीं कहीं खरीफ फसलों की बिजाई भी शुरू हो गई है। समझा जाता है कि गुजरात के तटीय इलाकों में मूसलाधार वर्षा हो रही है। जिससे निचले क्षेत्रों में पानी भरने तथा स्थानीय स्तर पर बाढ़ का नजारा उपस्थित होने की आशंका है।इससे वहां धान को छोड़कर अन्य फसलों की बिजाई में स्वाभाविक रूप से देर हो जाएगी। कुछ मौसम विशेषज्ञों का मानना है।

कि बिपरजॉय महातूफान की वजह से मानसून कुछ समय के लिए कमजोर तथा सुस्त पड़ सकता है। लेकिन मौसम विभाग की राय इससे अलग है। उसका कहना है कि इस तूफान की वजह से मानसून को ‘पुश मिलेगा और उसके आगे बढ़ने की रफ्तार तेज हो सकती है। दक्षिण-पश्चिम मानसून पिछले दो-चार दिनों से शिथिल हो गया है। ऐसा लगता है। कि देश के अन्य भागों में इसे पहुंचने में सामान्य से अधिक समय लग सकता है। पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलाधार वर्षा होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। दूसरी ओर दिल्ली, यूपी एवं हरियाणा तथा मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं।

जहां हीट वेव का प्रकोप देखा जा रहा है। अरब सागर के तटवर्ती राज्यों एवं इससे सटे क्षेत्रों में हवा की रफ्तार तेज रहने तथा बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। आज शाम को बिपरजॉय तूफान गुजरात के तट से टकराने वाला है। जिस पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं। सारे एहतियाती इंतजाम पहले ही हो चुके हैं।

नोट – निर्णय अपने अपने विवेक से ले, हम किसी भी प्रकार के लाभ – हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!