पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने के कारण +125 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज की गई, सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट:

सरसों का भाव _ नमस्कार किसान साथियों आज हम 17 जुलाई 2023 के ताजा मंडी भाव लेकर एक बार फिर आपके सामने हाजिर हुए हैं, इस पोस्ट के माध्यम से हम सरसों मंडी भाव के बारे मे जानेंगे , कल सोमवार को सरसों भाव में सुधार देखने को मिला,आइए अब हम सरसों भाव को विस्तार से जानते हैं, हमारी वेबसाइट पर देश की विभिन्न मंडियों के ताजा भाव अपडेट किया जाता है, जैसे हरियाणा, राजस्थान मंडी, हर रोज ताजा मंडी भाव सबसे पहले और स्टिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, www.haryanamandibhav.com

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5525 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5650 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने के कारण +125 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज की गई, बीते सप्ताह सरसों-सरसो तेल और खल में दर्ज की गयी मजबूती मीलों की मांग निकलने और बिकवाली सिमित होने से सरसो में रिकवरी दिखी पिछले साप्ताहिक रिपोर्ट में ने रिकवरी की उम्मीद जताई थी जो की सटीक साबित हुआ सरसो खल और सरसो तेल में उछाल से मीलों ने खरीदारी जारी रखी जयपुर सरसो इस सप्ताह 125 रुपये बढ़ा वहीं सरसो तेल में भी 2 रुपये/किलो की बढ़त दर्ज की गयी ऊँचे भाव पर मीलों की मांग अटकने से तेजी सिमित ही दिख रही है। वहीं सरसो तेल और खल की कीमतों में सिमित उठाव से क्रशिंग में पैरिटी नहीं लग रही है।सरसो तेल के भाव 1100 के करीब हैं। जिसके ऊपर निकलने के लिए अंतराष्ट्रीय बाजार में अच्छी बढ़त की जरुरत जयपुर सरसो चार्ट पर 5500 का सपोर्ट है जहाँ से इस सप्ताह रिकवरी देखने को मिली मौजूदा स्तरों से सरसो में 200 रुपए से ज्यादा बढ़ने की जगह नहीं दिख रही है। वहीं तेल में भी 2-3 रुपये/किलो की बढ़त मिलने पर कुछ रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। अंतरष्ट्रीय बाजार के मिले जुले संकेत सरसो की सिमित डिमांड और पर्याप्त सप्लाई के चलते सरसो 200-300 की घट बढ़ के साथ सिमित दायरे में ट्रेड करने का अनुमान

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment