देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 4.5 लाख बोरी के लगभग की रही। आने वाले दिनों में इसमें मंदे की उम्मीद नहीं है सरसो की तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों का भाव _ नमस्कार किसान साथियों आज हम 24 जुलाई 2023 के ताजा मंडी भाव लेकर एक बार फिर आपके सामने हाजिर हुए हैं, इस पोस्ट के माध्यम से हम सरसों मंडी भाव के बारे मे जानेंगे , सरसों रेट व खल के बारे में जानेंगे ,आइए अब हम सरसों भाव को विस्तार से जानते हैं, हमारी वेबसाइट पर देश की विभिन्न मंडियों के ताजा भाव अपडेट किया जाता है, जैसे हरियाणा, राजस्थान मंडी, हर रोज ताजा मंडी भाव सबसे पहले और स्टिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, www.haryanamandibhav.com

सरसों

त्योहारी सीजन के कारण ग्राहकी निकलने तथा स्टाकिस्टो की बिकवाली घटने लारेंस रोड पर सरसों के भाव 5500/5550 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 5000 / 5100 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। जयपुर में बिकवाली घटने 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 5700 रुपए तथा आगरा मंडी में 6100 रुपए प्रति कुंतल प्रति कुंटल बोले गए। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 4.5 लाख बोरी के लगभग की रही। आने वाले दिनों में इसमें मंदे की उम्मीद नहीं है।

सरसों खल

सप्लाई घटने एवं पशु आहार वालों की मांग से सरसों खल के भाव 2500/2750 रूपए प्रति क्विंटल मजबूत रहे। सरसों में आई तेजी के कारण लोकल मिलों में उत्पादन ठप्प हो गया है। हापुड़ मंडी में इसके भाव 2900/3000 रुपया प्रति क्विंटल बोले गए। जयपुर में बिकवाली घटने से इसके भाव 2550/2600 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। बाजार सीमित दायरे में घूमता रह सकता है।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment