जीरा में आई बड़ी गिरावट, ग्वार गम में तेजी,17 अप्रैल वायदा बाजार भाव, सोना रेट, चांदी रेट, धनिया भाव, ग्वार सीड भाव, जीरा भाव, ग्वार गम भाव,

नमस्कार किसान भाइयों दो दिन की छुट्टी के बाद आज वायदा बाजार भाव खुला है, आज हम 17 अप्रैल 2023 के ताजा वायदा बाजार भाव लेकर हाजिर हुए हैं जिसका अपडेट टाइम 9:05 am बजे है

हमारा वायदा बाजार भाव उपडेट करने का उद्देश्य सभी भाइयों तक सबसे पहले ताजा भाव ओर सटीक जानकारी पहुचाना है इस पोस्ट के माध्यम से हम तेज़ी ओर मंदी के बारे में जानेगे, ग्वार गम रेट 11500 रुपये देखने को मिला साथ ही आज ग्वार गम में 86 तेज़ी देखने को मिली, जीरा में भारी गिरावट देखने को मिली 905 रुपये की गिरावट, इस पोस्ट मेके माध्यम से सोना, चांदी,ग्वार गम, जीरा रेट, ग्वार सीड, धनिया आदि का भाव विस्तार से जानेगे सही ताजा भाव सबसे पहले ओर स्टिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करे www. haryanamandibhav.com

वायदा बाजार भाव अपडेट टाइम 9:05 बजे

NCDEX BHAV

अरंडी रेट 6230
62 गिरावट रही

ग्वार सीड रेट 5660
26 तेजी रही

जीरा रेट 40950
905 गिरावट रही

धनियां रेट 6428
136 गिरावट रही

ग्वार गम रेट 11500 मई वायदा
86 तेजी रही

MCX BHAV

सोना रेट 60342

कच्चा तेल रेट 6757

चांदी रेट 75576

नेचुरल गैस रेट 178.20

कॉपर रेट 788.95

नोट व्यापार अपने विवेक अनुसार करे हम किसी भी लाभ हानि की नही लेते है

आशा करते हैं कि यह न्यूज़ आपके लिए उपयोगी साबित होगी । कुछ भी खरीद या बेचने से पहले एक बार भाव जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में सपर्क करे । भाव में बदलाव भी हो सकता है ये भाव व्यपारी द्वारा तथा अन्य मीडिया या स्रोतों द्वारा लिया गया है हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि की जिम्मेदारी नही लेते हैं, आप खुद जिम्मेदार होंगे लाभ हानि के ,धन्यवाद

Leave a Comment