जयपुर मंडी में 200 रुपये बढ़कर 5925 पर बंद हुआ सरसो की साप्ताहिक रिपोर्ट

सरसों का भाव _ नमस्कार किसान साथियों आज हम 31 जुलाई 2023 के ताजा मंडी भाव लेकर एक बार फिर आपके सामने हाजिर हुए हैं, इस पोस्ट के माध्यम से हम सरसों मंडी भाव के बारे मे जानेंगे , सरसों रेट व खल के बारे में जानेंगे ,आइए अब हम सरसों भाव को विस्तार से जानते हैं, हमारी वेबसाइट पर देश की विभिन्न मंडियों के ताजा भाव अपडेट किया जाता है, जैसे हरियाणा, राजस्थान मंडी, हर रोज ताजा मंडी भाव सबसे पहले और स्टिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, www.haryanamandibhav.com

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5700 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5900 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने के कारण +200 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज की गई, सरसो के भाव बीते सप्ताह जयपुर मंडी में 200 रुपये बढ़कर 5925 पर बंद हुआ। कच्ची घानी में में भी 4/5 रुपए पर किलो की तेजी दर्ज की गयी। व्यापारियों का कहना है की सरसो में बेचने वाले ऊंचे रेट मांग रहे है। परंतु मिल वाले कम रेट में लेवाल है। डिस्पैरिटी की वजह से अब ऊपर में व्यापारी खरीदारी से बच रहे हैं और सरसो अब मजबूत हाथों में हैं। सरसो तेल और खल के भाव में अच्छी बढ़त से सरसो की क्रशिंग मार्जिन में सुधार हुआ है। लेकिन अब भी नुकसान ही हो रहा है। सरसो तेल के भाव इस सप्ताह 4-5 रुपये / किलो बढे हैं। जबकि सोया तेल के भाव लगभग स्थिर ही रहे। जिसके चलते कांडला सोया तेल और जयपुर कच्ची घानी के बीच अंतर बढ़कर 17 रुपये/किलो हो गया है। नाफेड राजस्थान और गुजरात में अगस्त के पहले सप्ताह में सरसो की बिकवाली करेगा ऐसी अफवाह फैली, जो की सही नहीं है। आधिकारिक सोर्स के अनुसार अभी सरकार की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है। नाफेड की सरसो बिकवाली शुरू होने से सरसो की तेजी पर लगाम लगेगी। नाफेड के पास 12 लाख टन सरसो उपलब्ध है जिसका उपयोग त्योहारों से पहले भाव को नियंत्रण में लाने के लिए किया जाएगा। फरवरी के शुरुआत मैं जयपुर सरसो 6125/6200 के बीच था जहाँ तक ये तेजी बढ़ सकती है। नाफेड की सरसो बिकवाली, अंतराष्ट्रीय बाजार की कमजोरी पर ही सरसो में गिरावट शुरू होगी।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment