चना सप्ताहिक रिपोर्ट, 19जून चना तेजी मंदी रिपोर्ट, कल सरसों के भाव में तेजी या मंदी रहेगी जाने,

चना सप्ताहिक रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम 19 जून एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से चना कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

चना सप्ताहिक रिपोर्ट– पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन नया 5025/50 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम चना 5050/75 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग न रहने से -25 रुपये प्रति क्विंटल की कमजोर दर्ज की गई, चना बाजार दूसरे सप्ताह कमजोरी का रुख दर्ज किया गया नाफेड बिक्री की अनिश्चितता के कारण चना में मांग उम्मीद अनुसार बन नहीं पा रहा नाफेड कब बिक्री शुरू करेगा, कितनी मात्रा में और क्या भाव में पास करेगा इन सब कारणों से चना पर दबाव चना दाल और बेसन में अभी मांग सिमित है, लेकिन मॉनसून के साथ मांग में उठाव की उम्मीद है।

नाफेड के पास कुल 36-37 लाख टन जमा होगा गया है लेकिन एक बात याद रखे पिछले साल अच्छा ख़ासा स्टॉक होने के बाद भी नाफेड लगभग 20 लाख टन चना बेचना पड़ा था गौर करने वाली बात है। की इस साल स्टॉक कम होने के साथ साथ उत्पादन भी कम है। इसके साथ साथ एल नीनो के चलते सरकार को स्टॉक बनाकर रखने का भी दबाव होगा; क्योंकि बफर में सिर्फ चना ही है। बाकी स्टॉक नगण्य ही है। कृषि बाजार भाव सर्विस में हमारा मानना है। की चना में वर्तमान में जोखिम नहीं इसलिए खुलकर काम करने में हर्ज नहीं भविष्य में जैसे जैसे नाफेड के चना बिक्री, मात्रा और भाव को लेकर खुलासा होता जायेगा भाव में धीरे धीरे मजबूती बनने की संभावना दिल्ली चना को निचे में 4900 पर मजबूत सपोर्ट, जबकि 5300 पार करने पर मजबूती।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment