चना सप्ताहिक रिपोर्ट देखे, आज की तेजी ओर मंदी रिपोर्ट देखे 12 जून

चना रिपोर्ट हेलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से चना कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

चना सप्ताहिक रिपोर्ट, पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन नया 5100/25 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम चना 5050/75 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग न रहने से -50 रुपये प्रति क्विंटल की कमजोर दर्ज की गई,नाफेड द्वारा चना बिक्री जल्द शुरू होने की उम्मीद से चना में बिकवाली दबाव दिखा नाफेड दवारा चना कब, कितनी मात्रा और क्या भाव में पास किया जायेगा इसको लेकर अनिश्चितता समझे चना का गणित-देश में प्रति वर्ष 75-80 लाख टन चना की खपत कुल उत्पादन में से लगभग 23 लाख टन चना नाफेड ने खरीदा इस वर्ष मंडियों में आवक देखे तो चना फसल 30% तक कमजोर जुलाई-अक्टूबर-नवंबर तक चना की खपत मांग अच्छी रहती है। नाफेड बिक्री से बाजार पर संभावित असर नाफेड ने बीते वर्षों में बाजार भाव के निचे चना बेचा है। 2022 का अधिकतर मोटा क्वालिटी चना स्टॉक में पुराने स्टॉक में मिल क्वालिटी चना स्टॉक कमजोर होने की रिपोर्ट मंडी में कमजोर आवक को देखते हुए मिलर्स को नाफेड से चना खरीदना होगा नाफेड चना खरीदी के लिए आगे प्रतिस्पर्धा के साथ भाव बोली भाव धीरे धीरे बढ़ने की उम्मीद कृषि बाजार भाव सर्विस में हमारा मानना है। की चना में उतार-चढाव जरूर रहेगा लेकिन इस सीजन चना 5500-5600 और ऊपर में 6000 तक भी बिक जाये तो आश्चर्य नहीं

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment