ग्वार गम घटने के अनुमान कम, आवक बढ़ने से मूंग की कीमतों में गिरावट के आसार, सप्ताहिक रिपोर्ट तेज़ी मंदी,

नमस्कार किसान साथियों हर सप्ताह की तरह आज फिर नई उपडेट लेकर हाजिर हुए हैं आज 22 अप्रैल 2023 को तेजी मंदी ग्वार गम रिपोर्ट लेकर हाजिर हुए हैं, हमारी वेबसाइट पर देश की विभिन्न मंडियो के ताजा भाव उपडेट किये जाते हैं, हरियाणा, राजस्थान, up, मध्यप्रदेश, आदि मंडियो के ताजा भाव अपडेट किया जाता है,
हर रोज ताजा भाव सबसे पहले ओर सटीक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें धन्यवाद
www.Haryanamandibhav. com

ग्वार गम घटने के आसार कम

ग्वार गम पाउडर निर्माताओं की मांग निकलने तथा घटे भाव पर बिकवाली घटने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 11300/11400 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। ग्वार गम मिलों की मांग से ग्वार की कीमतों में मजबूती रही। सटोरियों की लिवाली से ग्वार गम वायदा बाजार में तेजी रही हाल ही में आई गिरावट देखते हुए आने वाले दिनों में ग्वार गम में घटने की संभावना नहीं है ग्राहक की निकलते ही बाजार बढ़ जाएगा। और कुछ तेजी की आशंका जताई जा रही है

आवक बढ़ने पर मूंग कि कीमतों में और गिरावट का अनुमान

इस सप्ताह राजस्थान दिल्ली साइड में कीमतें लगातार स्थिर रही मध्य प्रदेश में नई मूंग की आवक का प्रेशर बहुत ज्यादा नहीं होने के बावजूद भाव में गिरावट रही।मूंग की बिजाई सभी उत्पादक राज्यों में अच्छी हुई है यूपी बिहार में बिजाई बहुत अच्छी बताई जा रही है खरगोन, होशंगाबाद लाइन में भी ज्यादा माल है इन परिस्थितियों को देखते हुए कुछ व्यापारी स्टॉक बेचने में जुट गए हैं, जिससे मंदी को सपोर्ट मिल रही है साथ ही मूंग दाल और मोगर में भी उठाओ कमजोर है ग्रीष्मकालीन मूंग की बुवाई पिछले वर्ष 8.36 लाख हैक्टेयर के मुकाबले इस वर्ष अब तक 11.56लाख हेक्टेयर में पहुंच चुकी है दैनिक आवक बढ़ने पर कीमतों में और गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है।

नोट व्यापार अपने विवेक अनुसार करे हम किसी भी लाभ हानि की नही लेते है

आशा करते हैं कि यह न्यूज़ आपके लिए उपयोगी साबित होगी । कुछ भी खरीद या बेचने से पहले एक बार भाव जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में सपर्क करे । भाव में बदलाव भी हो सकता है ये भाव व्यपारी द्वारा तथा अन्य मीडिया या स्रोतों द्वारा लिया गया है हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि की जिम्मेदारी नही लेते हैं, आप खुद जिम्मेदार होंगे लाभ हानि के ,धन्यवाद

Leave a Comment