गेहूं खरीद को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला जाने, तीन राज्यों में सरकारी गेहूं खरीद बंद

नमस्कार किसान साथियों आज 5जून 2023को ताजा news लेकर हाज़िर हुए हैं इस पोस्ट के माध्यम से गेहूं को लेकर सरकारी खरीद पर चर्चा करेंगे। हर रोज ताजा मंडी रेट सबसे पहले और सटीक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें,
www. haryanamandibhav.com

तीन राज्यों में गेहूं सरकारी खरीद हुई बंद पंजाब में सरकारी खरीद 31 मई 2023 हरियाणा में खरीद 15 मई व जम्मू कश्मीर में 31 मई 2023 को बंद हुई। पंजाब से 30 मई तक 121.17, हरियाणा में 63.17 लाख टन गेहूं की खरीद की गयी जबकि जम्मू कश्मीर से खरीद न के बराबर मध्य प्रदेश में गेहूं सरकारी खरीद 15 जून तक होगी 30 मई तक 70.98 लाख टन गेहूं खरीद की गयी। हिमाचल प्रदेश में 10 जून, उत्तर प्रदेश, गुजरात में गेहूं सरकारी खरीद 15 जून, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड में 30 जून तक चलेगी।

उत्तर प्रदेश से इस वर्ष मात्र 2.17 लाख टन गेहूं खरीद की गयी राजस्थान में 4.3 लाख टन पहुंची। कुल गेहूं खरीद 30 मई तक 261.92 लाख टन दर्ज की गयी। पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखण्ड, गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड व बिहार से गेहूं खरीद लगभग शुन्य।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment