गेहूं की सप्ताहिक रिपोर्ट देखे, आज की गेंहू की तेजी ओर मंदी रिपोर्ट देखे,12 जून

गेहूं रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से गेहूं कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

गेहूँ सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ 2515 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2455/60 रुपये पर बंद हुआ,बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग न रहने से-55 रुपए प्रति कुंटल की गिरावट दर्ज हुआ,OMSS के तहत बिक्री सरकार हर तिमाही पर कर सकती है। जुलाई से OMSS आने की संभावना इसकी अभी आधिकारिक रूप से सूचना नहीं मिली है। हरयाणा के सिरसा मंदी में भाव 2250 से शुरू होकर सप्ताह के आखिरी में 2220 पर जा रुके, सिरसा मंदी में 30 रूपए की गिरावट दर्ज की गई हरयाणा के अधिकांश मंदी में भाव स्थिर से कमजोर रहे झारखंड के जमशेदपुर बाजार में भाव 2550 से शुरू होकर हफ्ते के आखिरी तक 2550 पर ही ठीके रहे, जमशेदपुर बाजार में भाव रहे स्थिर झारखण्ड के बाज़ारो में वैसे कोई गिरावट नहीं देखी गई उत्तरप्रदेश के आगरा बाजार में भाव 2450 से शुरू होकर हफ्ते के आखिरी में 2380 पर जा रुके भाव आगरा के बाजार में 70 रूपए की गिरावट दर्ज की गई इस सप्ताह गोरखपुर मंडल में भाव 20 रूपए से कमजोर उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के अधिकतम मंडियों में इस सप्ताह गिरावट दर्ज की गई जिन बाज़ारो में अच्छी तेजी आयी थी उन बाज़ारो के भाव जरा कमजोर होते दिखे महाराष्ट्र के बेलगाव बाजार में भाव 2700 से शुरू होकर हफ्ते के आखिरी में 2700 पर ही कर रहे थे कारोबार, बेलगाव बाजार में भाव रहे स्थिर FCI के सेंट्रल पूल में गेहूं का कुल स्टॉक 313 लाख टन के करीब है। इस सप्ताह हैदराबाद लाइन में भाव कमजोर हुए, साउथ लाइन में फ्लौर मिलर्स के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई, हालांकि वहीं सप्ताह के आखिरी 2 दिन भाव में रिकवरी भी हुयी निचले स्तर से 20 से 25 रूपए मजबूत हुए बाजार के भाव इस समय जो बाजार की स्तिथि है। यहाँ पर और निचले ट्रेडर रुक कर काम कर रहा है, स्तरों पर दुबारा स्टॉकिस्ट सक्रिय होने की जानकारी मिल रही है। इन बातो का आकलन किया जाए तो बाजार के जड़ में मंदी नज़र नहीं आ रही गेहूं आयत करने की जरुरत नहीं, देश में अभी पर्याप्त गेहूं है स्टॉक उपलब्ध है।-DGFT 2011 से लेकर 2023 तक इस बार उत्तरप्रदेश में गेहू की सबसे लोवेस्ट खरीद हुई है। मात्रा 2.17 लाख टन ही सरकार द्वारा खरीद हो पाई है।*

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment