गेहूं- अभी और मजबूती कायम,मक्की – बिहार में स्टॉकिस्टों की मांग,बाजरा- अभी तेजी का व्यापार नहीं, तेजी मंदी रिपोर्ट

नमस्कार दोस्तो सुबह की राम राम सभी को 18 जून 2023 आज गेहूं- अभी और मजबूती कायम,मक्की – बिहार में स्टॉकिस्टों की मांग,बाजरा- अभी तेजी का व्यापार नहीं की ताजा जानकारी लेकर आए है आशा है आपके लिए फायदेमद होगी हम इस पोस्ट के माध्यम से आपकों तेजी मंदी की जानकारी मिलेंगी https://haryanamandibhav.com

गेहूं- अभी और मजबूती कायम

सरकार द्वारा स्टॉक सीमा लगाए जाने से चालू सप्ताह के शुरुआत में गेहूं के भाव यहां 2365/2370 रुपए प्रति क्विंटल नीचे में आ गए थे, लेकिन घटे भाव में आपूर्ति ठप पड़ गई है। दूसरी ओर रोलर फ्लोर मिलों तथा स्टाकिस्टों की चौतरफा लिवाली आने से बाजार फिर उछल कर 2460/2465 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं तथा निकट में अभी मंदे की संभावना नहीं है, बल्कि बाजार अभी 30/40 रुपए और बढ़ सकता है।

मक्की – बिहार में स्टॉकिस्टों की मांग

बिहार की मंडियों में मक्की का दबाव जोरों पर चल रहा है। रानी पतरा, मानसी लाइन में 2-3 रैक फिर लोड होने लगे हैं तथा पिछले सप्ताह के 9-10 रैक मक्की लोड होकर निकलने लगी है तथा बिहार की छोटी-बड़ी मंडियों में माल का चौतरफा प्रेशर बनने से 1700/1750 रुपए प्रति क्विंटल नमी के हिसाब से भाव रह गए हैं। रैक पॉइंट पर 1760/1800 रुपए का बढ़िया मक्की बिक रही है। मक्की की आवक को देखते हुए बाजार में अभी तेजी की गुंजाइश नहीं है, लेकिन अब ज्यादा मंदा भी नहीं आएगा

बाजरा- अभी तेजी का व्यापार नहीं

यद्यपि बाजरे का स्टाक ज्यादा नहीं है तथापि मक्की के भाव काफी नीचे आ जाने से बाजरे की बिक्री पोल्ट्री उद्योग में जीरो रह गई है। नई फसल साठी हाथरस मथुरा लाइन में आ रही है, लेकिन भाव ऊंचे होने से ज्यादा घटने की भी बात नहीं है। जब तक मक्की, बाजरे से नीचे रहेगी, तब तक बाजरे का व्यापार पोल्ट्री उद्योग में नहीं होगा। डिस्टीलरी उद्योग में ही माल जाएगा। अतः अभी कुछ दिन यही ठहराव की उम्मीद है, लेकिन जड़ में बिल्कुल मंदा नहीं है। मौली बरवाला पहुंच में 2200/2225 रुपए प्रति क्विंटल का व्यापार हो रहा है।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment