खरीफ फसलों में एमएसपी 3से 9%बढ़ोतरी कि उम्मीद

एमएसपी _ नमस्कार किसान साथियों आज हम 3 जून 2023 के ताजा मंडी भाव लेकर एक बार फिर आपके सामने हाजिर हुए हैं, आज हम खरीफ फसलों के एमएसपी के बारे में जानेंगे, लेकर हाजिर हुए हैं, हर रोज ताजा भाव सबसे पहले और सटीक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें,www.haryanamandibhav.com

खरीफ फसलों के एमएसपी में 3 से 9 प्रतिशत तक की वृद्धि होने की उम्मीद कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिश पर केन्द्र सरकार 2023-24 के मार्केटिगं सीजन हेतु खरीफ फसलों के न्यूतनम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 3 से 9 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने पर विचार कर रही है। इससे किसानों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। खरीफ सीजन में धान सहित कुल 14 फसलों के लिए समर्थन मूल्य घोषित किया जाता है।

आरंभिक अनुदान के अनुसार ‘ए’ ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2060 रुपए से बढ़ाकर 2100/2200 रुपए प्रति क्विंटल, मक्का का 1962 रुपए से बढ़ाकर 2050/2100 रुपए प्रति क्विंटल, अरहर एवं उड़द का 6600 रुपए से बढ़कर 6950/7000 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग का 7755 रुपए से बढ़ाकर 8400/8450 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन का 4300 रुपए से बढ़ाकर 4500/4600 रुपए प्रति क्विंटल तथा मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5850 रुपए से बढ़ाकर 6200/6300 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया जा सकता है।

इस तरह मूंग के समर्थन मूल्य में सर्वाधिक 8-9 प्रतिशत, मूंगफली में 6-8 प्रतिशत, सोयाबीन में 4-7 प्रतिशत, अरहर उड़द में 5-8 प्रतिशत, मक्का में 4-7 प्रतिशत तथा ‘ए’ ग्रेड धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 3 से 7 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद है। इसी तरह कपास, रागी, ज्वार, बाजरा एवं सूरजमुखी सहित अन्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी अच्छी बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं।खरीफ फसलों की बिजाई का सीजन 1 जून 2023 से औपचारिक तौर पर आरंभ हो चुका है।

मगर शुरुआती रुझान में धान एवं दलहन-तिलहन की बिजाई कम होने के संकेत मिल रहे हैं। आगामी महीनों में अलनीनो के आने की आशंका है। जिससे मानसून की बारिश पर असर पड़ सकता है। एक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि अक्टूबर 2023 से सितम्बर 2024 के दौरान देश के कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में विधान सभा का तथा राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा का चुनाव होने वाला है। इसलिए सरकार किसानों को खुश रखने का हर संभव प्रयास करेगी।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment