काबुली चना-समीक्षा (शॉर्टेज में बाजार बढ़ेगा)देसी चना-समीक्षा (स्टॉकिस्टों की बिकवाली से मंदा) तेजी मंदी रिपोर्ट

चना रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज 29 जून 2023को हम एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से चना कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com


काबुली चने का उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी पुराना माल पूरी तरह समाप्त हो जाने तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव होने से घरेलू तथा निर्यात मांग लगातार बनी हुई है। यही कारण है कि शॉर्टेज के चलते काबली चने में पिछले एक महीने के अंतराल 24/25 रुपए प्रति किलो की तेजी आ गई है तथा 20 दिनों में भी 14/15 रुपए प्रति किलो भाव बढ़ कर महाराष्ट्र के माल 102/103 रुपए एवं मोटे माल बिना छने हुए 123/124 रुपए बोलने लगे हैं। काबली चना शार्टेज में आ गया है, क्योंकि मोटे माल काफी निर्यात में जा रहे हैं, इन परिस्थितियों बाजार अभी और बढ़ जाएगा, लेकिन अपना माल बेचकर मुनाफा ले जाना चाहिए।

काबुली चना समीक्षा (शॉर्टेज में बाजार बढ़ेगा)

देसी चना-समीक्षा (स्टॉकिस्टों की बिकवाली से मंदा)

देसी चना-समीक्षा (स्टॉकिस्टों की बिकवाली से मंदा)
केंद्रीय पूल में देसी चने का स्टाक नए पुराने माल के अधिक बचने से कारोबारियों में घबराहट में बिकवाली बनी हुई है। यही कारण है कि उत्पादन कम होने तथा उत्पादक मंडियों से पड़ते ना लगने के बावजूद भी लारेंस रोड पर खड़ी मोटर में बेपड़ते का व्यापार हो रहा है। यहां मिल क्वालिटी राजस्थानी चना 5040/5050 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है, कुछ बढ़िया माल 5075 रुपए भी बोल रहे हैं। वास्तविकता यह है कि दाल की बिक्री अनुकूल नहीं है। दूसरी ओर गत वर्ष मिलों को पूरे साल सरकारी चना मिलता गया, जिससे दाल मिलें स्टाक लेकर नहीं चल रही हैं। यही कारण है कि स्टॉकिस्ट मंदे भाव में माल काटते जा रहे हैं। आगे चलकर शॉर्टेज में देसी चना भी बढ़ सकता है।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment