काबली चने में पिछले दिनों की आई गिरावट के बाद लोकल एवं चालानी कमजोर पड़ गई है। चना और मूंग की तेजी मंदी रिपोर्ट

चना रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज 24 जुलाई 2023को हम एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से चना व मूंग कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

काबुली चना
काबली चने में पिछले दिनों की आई गिरावट के बाद लोकल एवं चालानी कमजोर पड़ गई है। स्टॉकिस्ट मीडियम माल में एवं निर्यातक मोटे माल में प्रतिस्पर्धात्मक खरीद कर रहे थे, लेकिन कुछ दिनों से मुनाफावसूली बिकवाली चल रही है, जिससे बाजार सुस्त चल रहा है। बाजारों में अगले सप्ताह फिर तेजी की क्रांति आ जाएगी, क्योंकि उत्पादक मंडियों से बढ़िया माल नहीं मिल रहा है। वहीं नई फसल आने में लंबा समय बाकी है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार ऊंचे चल रहे हैं, जिससे ‘महाराष्ट्र के माल 103/104 रुपए प्रति किलो रह गए हैं तथा मोटे माल बिना छना 117/119 रुपए किलो तक थोक में बोलने लगे हैं, इसे देखते हुए बाजार अभी और बढ़ सकता है।

काबुली चना

मूंग

मूंग

पिछले दिनों की बरसात बार से मूंग की आवक घट गई थी जिससे 7300 रुपए प्रति क्विंटल कि कानपुर लाइन की मूंग बढ़कर 8000 रुपए बनने के बाद अब 7700/7800 रुपए बोलने लगे हैं। नये टेंडर भी आने वाले हैं जिससे मूंग की उपलब्धि बरकरार रहेगी। कच्चे माल के ऊंचे भाव हो गए हैं, जबकि पक्के माल उस हिसाब से नहीं बिक रहे हैं। यही कारण है कि बाजार काफी बढ़ने के बाद सुस्त पड़ गए हैं तथा आने वाले समय में मूंग अभी 200/300 रुपए और घट सकती है। यहां बाजार 3 दिनों में 300 रुपए घटकर कानपुर माल के भाव 7700/7800 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं तथा धोया के मतलब वाले माल भी 7000/7300 रुपए के बीच बिकने लगे हैं। प्रयागराज रांची लाइन के माल 7600/7800 रुपए बोल रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार का दो लाख मैट्रिक टन बिक्री का टेंडर और आने वाला है ऐसी चर्चा है। पिछले 5-6 दिनों से आई तेजी के बाद हल्के माल गोदामों से निकलने लगे हैं, इन परिस्थितियों में और तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment