उड़द बाजार में सप्ताह के दौरान एकतरफा गिरावट दर्ज गई,उड़द कि सप्ताहिक रिपोर्ट

उड़द रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम 24जूनको एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से उड़द कि सप्ताहिक रिपोर्ट कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

24जून 2023 को उड़द कि सप्ताहिक रिपोर्ट

उड़द बाजार में सप्ताह के दौरान एकतरफा गिरावट दर्ज गई उड़द में गिरावट का प्रमुख कारण बर्मा में जोरदार बिकवाली दबाव जैसा की एक अनुमान लग रहा था की बर्मा के पास काफी स्टॉक है। और भारत में अच्छी बारिश के संकेत मिलने पर बिकवाली बढ़ सकती है। बर्मा में कम से कम 4 लाख टन उड़द आसानी से होने का अनुमान है। भारत में उड़द उत्पादक इलाकों में अच्छी बारिश हुई तो अक्टूबर में फसल आएगी बर्मा के पास 4 लाख टन का स्टॉक और 4 महीने में भारत को बेचने के मुश्किल हो सकता है। बर्मा के करेंसी में भी उतार-चढ़ाव के कारण बिकवाली बढ़ रही भारत के मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन उड़द की आवक अच्छी है। देश में उड़द की मांग की पूर्ति के लिए काफी स्टॉक नहीं यदि मांग निकलती है।

तो उड़द की सप्लाई कम पड़ सकती है देश में उड़द में स्टॉक लिमिट लागू है। और स्टॉक डिक्लेअर करना भी अनिवार्य है। उड़द में दशा और दिशा काफी अनिश्चित है इसलिए जरूरतानुसार कारोबार करना ठीक अगले 10-15 दिन में उड़द की बोआई अच्छी हुई तो कमजोरी की संभावना अधिक हैंचेन्नई उड़द (SQ) यदि 8700 के निचे बंद हुआ तो अगला सपोर्ट 8225 पर जबकि चेन्नई उड़द (SQ) में तेजी के लिए ऊपर में 9300 पार करना जरुरी।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment