आज की सरसो की सप्ताहिक रिपोर्ट, आज की सरसो की तेजी मंदी रिपोर्ट देखे,12 जून

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से सरसों कि तेजी मंदी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5150 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5200 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने के कारण+50 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई,वैश्विक बाजारों से मजबूती के सहारे सरसो में इस सप्ताह 50-100 रूपए की बढ़त दर्ज की गयी विदेशी तेलों में अच्छी तेजी को देखते हुए घटे भाव पर तेल मीलों की मांग निकलने से सरसो को मिला सहारा पाम सोया तेल में मजबूती के सहारे सरसो तेल में भी निचले स्तरों से 3-4 रुपये/किलो की तेजी आयी बीते सप्ताह 41.25 लाख बोरी सरसो की आवक दर्ज की गयी मंडियों में सरसो की आवक लगातार होने से सप्लाई की कमी नहीं जबकि डिमांड विदेशी बाज़ारों की चाल को देखकर ही निकल रही है।सलोनी प्लांट के भाव इस सप्ताह 50 रूपए बढ़कर 5550-5625 के बीच बंद हुए ऊँचे भाव में मीलों की लिवाली भी ठंडी पड़ रही है। जिसके चलते सप्ताह अंत में मीलों ने भाव घटाए विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की तेजी आने पर सरसो और सरसो तेल में मजबूती दिखेगी हालाँकि विदेशी बाज़ारों में एक तरफ़ा तेजी के लिए फंडामेंटल सहायक नहीं वहीं सरकारी खरीदारी भी धीमी है। जिससे सरसो के भाव बढ़ नहीं रहे हैं। नाफेड ने अबतक 7.55 लाख टन ही सरसो खरीदारी की है। मौजूदा रिकवरी तेल-तिलहन बाजार में कुछ दिन और जारी रह सकता है। इन स्तरों से सरसो में 150 रुपये बढ़ने की जगह है। जयपुर सरसो के चार्ट को देखें तो भाव 5100 के सपोर्ट के ऊपर बना हुआ है। जब तक भाव इसके ऊपर बना हुआ है तब तक बड़ी मंदी की गुंजाइश कम

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment