आज की मूंग की सप्ताहिक रिपोर्ट देखे, मूंग की तेजी ओर मंदी रिपोर्ट देखे,12 जून

मूंग रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज हम एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से मूंग कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com

मूँग सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन 3 KG 7600/25 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 3KG 7625/50 रूपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग बनी रहने से +25 रूपए प्रति कुंटल की मजबूत दर्ज की गई।भविष्य को लेकर अनिश्चितता के कारण मूंग के दाम मिला जुला रुख दर्ज किया गया नाफेड और एमपी मार्कफेड मूंग की बिकवाली कर रही वहीं अब एमपी में सरकारी खरीदी शुरू हो सकती है। इसबीच कृषि मंत्रालय ने बार फिर मूंग के किसानों को खुश करते हुए एमएसपी 803 बढाकर 8558 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया मंडी में मूंग के दाम क्वालिटी अनुसार 7000-8000 की रेंज में है।एमएसपी में शानदार वृद्धि और एमपी में सरकारी खरीदी शुरू होने से मंडी में बिकवाली कमजोर पड़ी है। मूंग का भविष्य अब मध्य प्रदेश सरकार की एमएसपी भाव पर मूंग की खरीदी पर निर्भर यदि एमपी सरकार ने बड़ी मात्रा में मूंग खरीद लिया तो मूंग में मजबूती आ सकती है। और यदि एमपी में मूंग की खरीदी कमजोर रही तो भाव में कमजोरी की आशंका कुल मिलाकर वर्तमान भाव में रिस्क अधिक नहीं इसलिए जरूरतानुसार खरीदी की जा सकती है।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment