आज कि सरसों तेजी मंदी सप्ताहिक रिपोर्ट, सरसों में सुधार आवक घटने से, सरसों कहा तक बिक सकती है, 15जून कि सप्ताहिक रिपोर्ट,

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज तारीख 15को हम एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से सरसों भाव कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www.haryanamandibhav.com

सरसों कि सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

दैनिक समीक्षा-सरसों में सुधार उत्पादक मंडियों में आवक घटने से सरसों में सुधार दिल्ली लारेंस रोड पर आज कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला। भाव 4950 रुपए प्रति क्विंटल पर समान बने रहे। राजस्थान की जयपुर मंडी में आज 50 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस बढ़ोत्तरी के साथ भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। वहीं पर भरतपुर मंडी में 20 रुपए का सुधार देखने को मिला। इस सुधार के साथ भाव 4901 रुपए प्रति क्विंटल पर देखने को मिला। उत्तर प्रदेश की सलौनी प्लांट सरसों में आज 25 रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस बढ़ोत्तरी के साथ सलौनी शमशाबाद भाव 5650 रुपए, दिग्नेर भाव 5650 रुपए, अलवर भाव 5650 रुपए, कोटा भाव 5550 रुपए प्रति क्विंटल पर देखने को मिले।

हरियाणा की चरखी दादरी मंडी में आज 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ भाव 4900 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। मध्य प्रदेश की मुरैना मंडी में आज कोई उठा पटक नहीं देखने को मिला। भाव 4650/4950 रुपए प्रति क्विंटल पर समान बने रहे।

नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी

Leave a Comment