सोयाबीन रिपोर्ट – नमस्कार किसान भाइयों आज हम 11 अप्रैल2023 को सोयाबीन रिपोर्ट के माध्यम से ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं इस न्यूज़ के माध्य्म से हम सोयाबीन भाव के तेज़ी मंदी के बारे में विस्तार से जानेगे, आज सोयाबीन जालना मंडी 4900 से लेकर5100 रुपये तक बिकी साथ ही इसकी आवक 700 से 800 बोरी रही, अमरावती मंडी में सोयाबीन 5150 रुपये बिकी, अन्य मंडियों में भाव विस्तार से जानते हैं हमारी वेबसाइट पर हरियाणा मंडी, पंजाब मंडी, राजस्थान मंडी, mp आदि मंडियों के बारे में ताजा जानकारी दी जाती है हर रोज ताजा भाव सबसे पहले और सटीक जानकारी के लिए विजिट करे wwwharyanamandibhav.com
सोयाबीन मंडी रेट 11अप्रैल 2023 का ताजा रेट
लातूर पोटली रेट 5220 रुपये
छिंदवाड़ा रेट 4900/5100
आवक रही 900
जालना रेट 4900/5100+0
आवक रही 700/800
चिकली रेट 5100+0
आवक रही 700/800

देगलुर रेट 5250+0
आवक रहीं 500/600
उज्जैन रेट 5200/5400
आवक रही 2000
अमरावती रेट 5150+0
आवक रही 3000
खामगांव रेट 5100+0
आवक रही 5000
नोट व्यापार अपने विवेक अनुसार करे हम किसी भी लाभ हानि की नही लेते है
आशा करते हैं कि यह न्यूज़ आपके लिए उपयोगी साबित होगी । कुछ भी खरीद या बेचने से पहले एक बार भाव जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में सपर्क करे । भाव में बदलाव भी हो सकता है ये भाव व्यपारी द्वारा तथा अन्य मीडिया या स्रोतों द्वारा लिया गया है हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि की जिम्मेदारी नही लेते हैं, आप खुद जिम्मेदार होंगे लाभ हानि के ,धन्यवाद