WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
hui

सरसों, देसी घी, खल आदि, तेजी मंदी रिपोर्ट

नमस्कारकिसान भाइयों आज 1 अप्रैल2023 को आज हम देसी घी, खल, बिनोला, ओर सरसों के बारे में जानकारी विस्तार से देखे रोज ताजा भाव सबसे पहले और सटिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करे www.haryanamandibhav.com

देसी घी- अब निकट में तेजी नहीं

देसी घी का स्टॉक उत्पादक कंपनियों में ज्यादा नहीं है। दूसरी ओर लिक्विड दूध में लगातार 4 दिनों में 4 रुपए प्रति लीटर की तेजी आ गई है, जिससे पिछले दिनों 150 रुपए प्रति टीन देसी घी के भाव और बढ़ गए हैं। दूसरी ओर महंगे लिक्विड दूध से उत्पादन लागत और महंगी हो गई है। इधर मक्खन में एक बार फिर से सभी फेडरेशन लिवाली में आ गए हैं। इन सब के बावजूद बढ़े हुए भाव पर ग्राहकी कमजोर होने से बाजार ठहर गया है तथा तापमान गिरने से लिक्विड दूध की आपूर्ति में वृद्धि हुई है, इसे देखते हुए बाजार कुछ दिन यही ठहरने की संभावना बन गई है।

सरसों खल:ज्यादा तेजी नहीं

पशु आहार वालों की मांग सुधरने तथा आपूर्ति घटने से सरसों खल के भाव 2550/ 2750 रूपए प्रति कुंतलबोले गए बिकवाली घटने से उत्तर प्रदेश के मंडी में सरसों खल कीमतों ,में तेजी का गरमाहट देखने को मिली, रहा हाल ही में सरसों के भाव ऊपर के ,स्तर से नीचे की तरफ आ गए। आने वाले दिनों में आपूर्ति बढ़ने की संभावना को देखते हुए इनमे ओर तेजी की उम्मीद न के बराबर या नहीं है बाजार सीमित दायरे में घूमता रहने की सभावना या रह सकता है।

राइसब्रान ऑयल:मंदे के आसार कम

विदेशी तेलों में तेजी का रुख होने तथा रिफाइंड व ब्लैंडिंग वालों की मांग बढ़ने से राइसब्रान आयल पंजाब के भाव 200 रुपए बढ़कर 8350 रूपए प्रति कुंतल हो गए। विदेशी तेलों में तेजी का रुख होने एवं सप्लाई को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें और घटने की संभावना नहीं है बाजार वर्तमान भाव के आसपास रुका रह सकता है

बिनौला तेल : मंदा नहीं

वनस्पति घी निर्माताओ की मांग निकलने से हरियाणा पंजाब की बिकवाली घटने से बिनौला तेल के भाव 100 रूपए 9900 रुपए प्रति कुंतल हो गए। पंजाब की मंडियों में बिकवाली घटने से बिनौले के भाव 3400/3500 रूपए प्रति कुंतल बोलें गए। सप्लाई व मांग को देखते हुए इसमें मंदे की गुंजाइश नहीं लग रही है बाजार रुका रह सकता है।

सीपीओ: सीमित घटबढ़

विदेशों में सीपीओ 1020 डॉलर प्रति टन बोले जाने एवआयतको की बिकवालीघटने से कांदला में क्रूड पाम आयल के भाव 100रुपए बढ़कर 8500 रूपए प्रति क्विंटल होगए। स्टॉक व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में ज्यादा घटने की संभावना नहीं है, बाजार सीमित उत्तार चढाव के बीच में घूमता रहेगा।

सरसों मजबूती की उम्मीद

देश के विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक घटकर 4.50 लाख बोरी के लगभग रह जाने तथा तेल मिलो की मांग से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 5550/5600 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 5000/5100 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। आगरा में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 100 रुपए बढ़कर 6300 रुपए प्रति कुंटल हो गए। सप्लाई व मांग आवक को देखते हुए इसमें मंदे के आसार नहीं

नोट व्यापार अपने विवेक अनुसार करे हम किसी भी लाभ हानि की नही लेते है

error: Content is protected !!