WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
hui

एमएसपी से नीचा नहीं होगा गेहूं जाने पूरी रिपोर्ट

एमएसपी से नीचा नहीं होगा गेहूं


नई दिल्ली 25 मार्च। मार्च में हो रही बरसात व ओलावृष्टि की गतिविधियों से गेहूं की फसलों को नुकसान होने की आशंका है शुक्रवार को भी राजस्थान हरियाणा पंजाब में काफी बड़े क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बरसात में ओलावृष्टि हुई इससे गेहूं की तैयार फसल जमीन में बिछ गई ओले गिरने से दाने की फलियां नष्ट हो गई

पिछले साल मार्च में अचानक बड़े तापमान से गेहूं उत्पादन घट गया था । हलकी इस साल बिजाई बढी है और फसल अच्छी स्थिति में रही है इसके बावजूद सरकार को अपने भंडार भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है खुले बाजार में बिक्री बीते बुधवार से बंद है पुराने टेंडर के पारो जारी होने में देरी हो रही है लदान के लिए – 6 ट्रंक नहीं मिल रहे जिससे गेहूं भाव फिर 2500 के आसपास आ गया है मौसम के कारण फसल आने में देर होना तय है पाइप लाइन पूरी तरह खाली है इसलिए संभावना है कि गेहूं की आवक में भी समर्थन मूल्य से ऊपर रहेगी और जैसे ही आवक कमजोर होने लगेगी बाजार फिर तेजी की तरफ बढ़ सकता है

व्यापार अपने विवेक से करें

error: Content is protected !!