20/11/22
नमस्कार मेरे किसान भाईयो सबसे पहले बात करेंगे अगस्त 2021 पूरा कन्फर्म नहीं तारीख लेकिन यह बात सायद अगस्त 2021 की है गधा घोड़े बराबर हो गया था सम्मझ तो गए होंगे में क्या बोलना चाहता हूं नहीं समझे तो म समनझा देता हूं उस टाइम ग्वार गम को पीछे छोड़ के ग्वार 12000 का आंकड़ा पार कर दिया था शायद उस टाइम ग्वार गम 11000 और 12000 के बीच कारोबार कर रहा था 12000 के झंडे सबसे पहले आदमपुर मंडी में गाड़े गए थे सबसे ज्यादा खरीददार मेरे किसान भाई थे जो सबेरे सबेरे लगा के धोला पजामा कुर्ता मंडी जा पहुंचे थे और ग्वार के भाव को 12000 पार ले गए थे धोले पजामा कुर्ता आली बात का बुरा मत मानना ग्वार अब 7000 है 😁
ग्वार 2022 रिपोर्ट
अब की बात करे तो सबसे पहले झंडे आदमपुर मंडी में ही गाड़े गए है अबकी बार भी सारा खेल आदमपुर मंडी ने बिगाड़ा 6455 रुपए तक खरीदा गया सोचने वाली बात यह अचानक ये तेजी आई कहा से वायदा बाजार के हिसाब से ग्वार 5800/5900 रुपए तक भाव होना चाहिए था वायदा बाजार में ग्वार 6029 रुपए पर बन्द हो चुका था बात करे शनिवार की वायदा बाजार भाव से 200,400 रुपए तेजी के साथ ग्वार खरीदा गया और कुछ मंडियों में ऐसा ब्रेक फैल हुआ ग्वार 7000 पार हो गया जिसमें गोलूवाला,श्री विजयनगर और जैतसर मंडिया शामिल रही लेकिन इसमें एक बात सुनने में आई है इन मंडियों में कहीं 4 बोरी कहीं 2 कहीं 3 बोरी 7000 बिका है
ग्वार एक स्ट्टे बाजी का सौदा है मेरे किसान भाई इस से दूर रहे गणा बड़ा व्यापारी बनने की कोशिश ना करे तेजी का आनंद ले और अपने विवेक अनुसार अपना माल बेचे एक बात ओर बड़े बड़े व्यापारी भाईयो ने चुप्पी ले रखी इस बहती गंगा में हाथ नहीं देना चाहते नाम तो नहीं लूंगा पर ये सच है
ग्वार में तेजी जरूर आईं है जितनी तेजी बढ़ा कर ग्वार खरीदा जा रहा है उतनी तेजी नहीं है जो 1/11/22 को ग्वार के भाव 4400/4500 रुपए तक थे और ग्वार वायदा में 4600 रुपए तक था जो 19/11/22 को 7000 से ऊपर बिका लेकिन वायदा बाजार भाव के हिसाब से 5900/6000 रुपए तक बिकना चाहिए ग्वार भाव में 1200/1300 रुपए तक जरूर तेजी आई है जो NCDEX ग्वार सीड से ऊपर ग्वार खरीदा जा रहा है वो सब मोह माया है ये जायदा टाइम तक नहीं चलने वाला ये ग्वार 6000 से ऊपर की तेजी का सारा श्रेय सटोरियों को मिलना चाहिए
खेत खजाना एक तेजी मंदी रपोर्ट मे बताया गया था ग्वार एक बार फिर गर्म होगा रिपोर्ट पढ़े यहां क्लीक करे
सोमवार को वायदा बाजार ग्वार गम कितनी तेजी या मंदी के साथ खुलता है सबकी नजरें उस पर रहेगी देखते है आगे ग्वार मे तेजी आएगी या मंदी
अगर आज की बात करे
आज जोधपुर रेड्डी गम 13000 का ट्रेड हुआ
मंडियों में घटी आवक
9/11/22 को आवक 68600 बोरी के करीब थी जैसे जैसे ग्वार भाव में उछाल दिखना स्टार्ट हुआ है आवक घट चुकी है जो 18/11/22 को 40400 बोरी रही वहीं 19 तारीख को आवक 43900 रही
ग्वार की बढ़ती कीमत के कारण किसान भाई ग्वार को मंडी में लाने से बंच रहे हैं किसान भाई एक बडे उछाल के इंतजार में बैठे है
अब ग्वार भाव में सिर्फ सट्टे बाजी का खेल चल रहा है सभी भाई अपने विकेक अनुसार ही निर्णय ले ताकि किसी प्रकार की हानि ना हो जय जवान जय किसान 🙏
नोट :- व्यापार अपने विकेक अनुसार ही करे खेती बाड़ी जानकरी वेबसाइट लाभ हानि की जिम्मेवारी नही लेता सुनो सबकी करो मन की 🙏
ग्वार के भाव देखें 👉यहां क्लीक करें