चना रिपोर्ट – हैलो किसान भाइयों सब को सुबह कि राम राम आज 1जुलाई 2023को हम एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं, आशा करते हैं कि जानकारी आपके लिए यूजफुल होगी, इस पोस्ट के माध्यम से काबुली चना, देसी चना, राजमा कि तेजी मंदी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे , हर रोज ताजा मंडी भाव व अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
www. haryanamandibhav.com
काबुली चना-समीक्षा (व्यापार में जोखिम नहीं)
हम मानते हैं कि काबुली चने के ऊंचे भाव हो गए हैं, जिससे मुनाफावसूली बिकवाली कारोबारी कर रहे हैं, लेकिन उत्पादक और खपत दोनों ही मंडियों में माल की कमी होने से वर्तमान भाव में रिस्क नहीं लग रहा है। गत सप्ताह 100 रुपए प्रति किलो नीचे में महाराष्ट्र का माल बिकने के बाद हाजिर माल की कमी से 103 रुपए प्रति किलो हो गया। इंडियन मैक्सिको माल भी मंडियों में काफी कम है, उत्पादक मंडियों से माल कम आ रहे हैं, क्योंकि वहीं पर निर्यातक माल खरीद रहे हैं, इन परिस्थितियों में बाजार आगे चलकर और तेज हो जाएगा
राजमा-समीक्षा (बढ़िया माल की कमी रहेगी)

राजमां चित्रा बढ़ियां क्वालिटी का मुंबई – दिल्ली किसी भी मंडी में ज्यादा नहीं है। ब्राजील के जो माल उतर रहे , वह मुंबई में 120/121 रुपए एवं यहां 122/123 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। चाइना का माल यहां 125 से 126 रुपए का व्यापार हो रहा है। मुंबई में 122/123 के कंटेनर बिकने की खबर है। गन्ना क्वालिटी भी धीरे-धीरे काफी बिक चुका है, जिससे बाजार में 68/70 रुपए का व्यापार हो रहा है। देसी माल रंगत के हिसाब से 85 से 135 रुपए तक बिक रहे हैं। नई फसल आने में अभी 3 महीने का समय बाकी है तथा विदेशों से ज्यादा माल आने वाला नहीं है, इन परिस्थितियों में बाजार यहां से बढ़िया माल के तेज ही रहेंगे।
देसी चना- समीक्षा (अब घटने की गुंजाइश नहीं)
देसी चने में उत्पादक मंडियों से कोई पड़ते नहीं लग रहे हैं, केवल सरकार के पास नए पुराने माल स्टॉक में पड़े हुए हैं, जिसके चलते कारोबारी दहशत में अपना माल काटने लगे हैं तथा तेजी से विश्वास उठ गया है। यही कारण है कि राजस्थानी चना 5100/5125 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास थोड़ी मजबूती के बाद बाजार ठहर गया है। वर्तमान भाव में कारोबारी बिकवाली करना नहीं चाह रहे हैं।
नोट – व्यापार अपने विवेक से करे हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि कि जिमेदारी नहीं लेते हैं, यह मंडी भाव विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके इस पोस्ट के माध्यम से आप तक ताजा भाव लेकर हाजिर हुए हैं, अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में मंडी भाव कॉन्फ्रम कर ले या पता कर लें। आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी