ग्वार गम रिपोर्ट :- किसान भाइयों नमस्कार में हरियाणा निवासी ग्वार गम की तेजी मंदी रिपोर्ट लेकर हाजिर हुआ हूं मेरा उद्देश्य इस वेबसाइट को चलाने का सभी किसान भाइयों तक सटीक जानकारी देनी है,आज 14 अप्रैल2023 का ग्वार गम की ताजा रिपोर्ट लेकर हाजिर हुए हैं हम इस रिपोर्ट के माध्यम से जानेगे की ग्वार गम में कितनी गिरावट और कितनी तेजी के आसार हैं, बीच बीच मे कभी कभी ग्वार गम में गिरावट दर्ज की गई थीएस न्यूज़ के माध्यम से ग्वार गम के बारे में विस्तार से जानेगे,आज का ताजा भाव हाजिर हैं, नरमा भाव में हल्का उतार चढ़ाव जारी है, हम देश की विभिन्न मंडियो के भाव उपडेट करते हैं हमारी वेबसाइट पर हरियाणा मंडी भाव, राजस्थान मंडी भाव, गुजरात मंडी भाव ,मध्यप्रदेश मंडी भाव, व अन्य मंडियों के भाव उपडेट किये जाते हैं । हमारी वेबसाइट पर हर रोज ताजा भाव सबसे पहले व सटीक जानकारी दी जाती है, हर रोज ताजा भाव के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें wwwharyanamandibhav.com
ग्वार गम घटने के आसार कम
औद्योगिक मांग निकलने तथा घटे भाव पर बिकवाली घटने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 11500/11600 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे गम मिलों की मांग से ग्वार की कीमतें में मजबूती रही स्टोरीओं की लिवाली से ग्वार गम वायदा में तेजी रही हाल ही में आई गिरावट देखते हुए आने वाले दिनों में ग्वार गम में घटने की संभावना नहीं है ग्राहकी निकलते बाजार बढ़ जाएंगे

बिनौला खल ठेहराव की उम्मीद
पशु आहार वालों की मांग बढ़ने तथा आपूर्ति कमजोर होने से बिनौला खल के भाव3250/3400 एक प्रति क्विंटल पर टिके रहे, पंजाब मंडियों में बिनौला खल के भाव 3600/3650 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए , बठिंडा मंडी में बिकवाली कमजोर होने से बिनौला खल की कीमतें पूर्व भाव पर टिकी की रही, बिनोली में मजबूती का रुख होने एवं मांग को देखते हुए इसमें तेजी की संभावना नहीं है
नोट व्यापार अपने विवेक अनुसार करे हम किसी भी लाभ हानि की नही लेते है
आशा करते हैं कि यह न्यूज़ आपके लिए उपयोगी साबित होगी । कुछ भी खरीद या बेचने से पहले एक बार भाव जानकारी के लिए अपनी नजदीकी मंडी में सपर्क करे । भाव में बदलाव भी हो सकता है ये भाव व्यपारी द्वारा तथा अन्य मीडिया या स्रोतों द्वारा लिया गया है हम किसी भी प्रकार की लाभ हानि की जिम्मेदारी नही लेते हैं, आप खुद जिम्मेदार होंगे लाभ हानि के ,धन्यवाद